Thursday, November 10, 2016

Young बना देता है बूढ़ों को - ये लडडू !

Young कौन नहीं दिखना चाहता, लेकिन ढलती उम्र कमजोरी के कारण ऐसा होना मुमकिन नहीं. लेकिन अगर हम आपको ऐसा एक उपाए बता दें जिससे आप बुढ़ापे के दिनों में भी जवानी का अनुभव कर सकते हैं तो केसा रहे ! जी हां, ऐसी एक चीज है आपके घर में जिसको खाने से आप जवानी के दिनों का अनुभव बुढ़ापे में भी कर सकेंगे. उड़द की दाल से बना लड्डू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यहां तक की इसमें बूढों को नौजवान करने की भी क्षमता होती है.
  • उड़द की दाल शरीर में खून के प्रवाह को भी दुरुस्त रखती है.
  • अगर आप पतले हैं तो उड़द की दाल का बना लड्डू खाइए. इससे आपका वजन बढ़ जाएगा.
  • उड़द की दाल दिल के रोगों से भी बचाती है. इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है, जो दिल के बहुत लाभदायक होता है. इससे बने लड्डू खाइए तो दिल स्वस्थ रहेगा.शरीर पर फोड़े और फुंसियां होने पर उड़द के आटे को पट्टी में डालकर बांध लें. जादुई तरीके से फुंसियां गायब हो जाएंगी.
  • उड़द की दाल को एक छोटी पोटली में बांध लें. इसे तवे पर गर्म करके जोड़ों को सेकने से जोड़ों के दर्द से निजाद मिलेगा.

No comments:

Post a Comment